नोएडा, मई 19 -- नोएडा/दादरी, संवाददाता। दादरी कोतवाली की पुलिस ने ग्राइंडर गे डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों ने एक महीने पहले ग्रेटर नोएडा में एक होटल के मैनेजर को कार में बैठाकर मोबाइल से एक लाख रुपये ट्रांसफर कराए थे। ग्रेटर नोएडा के एडीसीपी सुधीर कुमार ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों की पहचान दक्ष उर्फ कप्तान निवासी एस्कोर्ट कॉलोनी दादरी, भूपेंद्र उर्फ भूप्पी निवासी ग्राम गढ़ी थाना दादरी, जय राघव निवासी ग्राम धतूरी बुलंदशहर और हनी निवासी दादरी के रूप में हुई है। पुलिस टीम ने चिटहेरा गांव के समीप से आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस पूछताछ में पता चला है कि आरोपी ग्राइंडर गे ऐप के जरिए लोगों से दोस्ती कर उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे। इसके बाद उन्हें अपने...