नई दिल्ली, अप्रैल 11 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। महरौली इलाके में एक युवती से डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती करने और फिर नशीला पदार्थ पीलाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता बिलासपुर की रहने वाली है। वह टैटू बना सीखने के लिए दिल्ली आई थी। वह मालवीय नगर के खिड़की एक्सटेंशन में रहती थी। पुलिस को दी शिकायत में पीड़िता ने बताया है कि एक डेटिंग ऐप पर उसकी प्रदीप से बातचीत हुई थी। दोनों के बीच दोस्ती हो गई। 23 सितंबर 2024 को प्रदीप कुतुब मीनार दिखाने के लिए अपनी गाड़ी से लेकर गया था। गाड़ी में उसने कोल्ड ड्रिंक पीने के लिए दी थी। उसे पीने के बाद बेहोश हो गई। शिकायत में पीड़िता ने बताया कि होश आने पर उसे पता चला कि प्रदीप ने उसके साथ दुष्कर्म किया है।...