बुलंदशहर, अक्टूबर 7 -- नगर क्षेत्र के एक युवक ने डेटिंग ऐप की आईडी के चक्कर में 9.31 लाख रुपये गंवा दिए। साइबर ठगों ने पीड़ित युवक को कॉल-मैसेज कर अपने जाल में फंसाया और डेटिंग ऐप की आईडी का झांसा देकर ठगी को अंजाम दिया। पीड़ित युवक ने अपने एकाउंट के साथ-साथ माता-पिता और बहन के बैंक खातों से भी रुपये ट्रांसफर कर दिए। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना साइबर क्राइम में नगर के मोहल्ला राधानगर द्वितीय क्षेत्र निवासी पीड़ित युवक ने दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया है कि 12 जून को उसके मोबाइल पर व्हाट्सएप से एक मैसेज आया। मैसेज पर आए लिंक को खोलने के बाद उसके पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने पीड़ित युवक को डेटिंग के लिए आईडी लेने का झांसा दिया। इस आईडी के लिए छह हजार रुपये मांगे गए। इसके साथ ही 18 ह...