मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- डेटिंग एप के जरिए हनी ट्रैप में फंसा कर आरोपियों ने दो युवकों को लूट लिया गया, दोनों ने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घेराबंदी कर चार युवाओं को दबोच लिया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर के गांव और कोतवाली क्षेत्र के फैजुल्लागंज गांव के निवासी चार युवकों ने डेटिंग एप के जरिए सुन्दर युवतियों के फोटो भेज कर कोतवाली क्षेत्र के बोवदवाला और जनपद बिजनौर के स्योहारा निवासी युवकों को हनी ट्रैप में यह कहकर फंसा लिया,कि सुंदर युवतियों से दोस्ती कराकर मौज मस्ती करवाएंगे। हनी ट्रैप की साजिश रचने वाले गिरोह ने इन पीड़ित युवकों को रमनावाला रोड स्थित एक मकान में ले जाकर जमकर धुनाई करने के बाद उनसे हजारों रुपए और मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ित युवक भाग कर कोतवाली पहुंचे और प...