नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- Sify Infinit Spaces ipo: डेटा सेंटर को-लोकेशन सर्विस प्रोवाइडर कंपनी-सिफी इन्फिनिट स्पेसेस लिमिटेड ने 3,700 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के समक्ष अपना ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) दाखिल किया है। इस आईपीओ में 2,500 करोड़ रुपये तक के नए शेयरों का इश्यू और मौजूदा शेयरधारकों- कोटक डेटा सेंटर फंड (643 करोड़ रुपये) और कोटक स्पेशल सिचुएशंस फंड (557 करोड़ रुपये) - द्वारा 1,200 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल शामिल है। कंपनी 500 करोड़ रुपये तक का प्री-आईपीओ प्लेसमेंट भी कर सकती है, जिससे नए इश्यू का आकार कम हो जाएगा।क्या होगा पैसे का नए इश्यू से मिले रकम का उपयोग कंपनी के चेन्नई-2 डेटा सेंटर में टावर बी के निर्माण और नवी मुंबई स्थित रबाले डेटा सेंटर में टावर 11 और 12 के निर्...