गया, नवम्बर 28 -- आधुनिक युग में गणित और कंप्यूटेशनल साइंस का तेजी से बढ़ता संगम शिक्षा और अनुसंधान जगत में नई संभावनाओं के द्वार खोल रहा है। आज डेटा साइंस, मशीन लर्निंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और उन्नत कम्प्यूटेशनल विधियां वास्तविक दुनिया की जटिल समस्याओं को हल करने की सबसे प्रभावी दिशा बन चुकी है। उक्त बातें शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय गणित विभाग के सभागार में गणितीय एवं कंप्यूटेशनल विज्ञान की हालिया प्रवृत्तियां विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस में मुख्य अतिथि बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग के अध्यक्ष प्रो. गिरीश कुमार चौधरी ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि आप सभी पारंपरिक गणित के साथ-साथ प्रोग्रामिंग, डेटा विश्लेषण, मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल सोच को अपनी सीखने की प्रक्रिया का हिस्सा बनाएं। ताकि भ...