गोरखपुर, नवम्बर 19 -- गोरखपुर। एम्स के पैथोलॉजी और लैब मेडिसिन विभाग की तरफ से एकदिवसीय डिजिटल पीसीआर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसका उद्घाटन एम्स की कार्यकारी निदेशक सेवानिवृत्त मेजर जनरल डॉ. विभा दत्ता ने किया। इसमें एम्स के साथ बीआरडी मेडिकल कॉलेज और टीएस मिश्र मेडिकल कॉलेज लखनऊ की तकनीकी टीम ने हिस्सा लिया। इस मौके पर पीएचडी छात्र, जूनियर रेजिडेंट, पैथालॉजिस्ट, ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन, एनाटामी आदि संकायों ने भाग लिया। डॉ. पतितपबन भौमिक ने डेटा विश्लेषण और नमूने की तैयारियों के बारे में बताया। साथ ही डिजिटल पीसीआर पर विशेष जानकारी दी। संचालन एम्स के डॉ. विकास श्रीवास्तव ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...