नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- अगर ऑनलाइन डेटा लीक की बात करें, तो भारत के हालात काफी बुरे हैं। भारत में डेटा ब्रीच 22 करोड़ रुपये के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया है। यहां किसी के भी प्राइवेट मोमेंट इंटरनेट पर आसानी से लीक हो जाते हैं। इससे बचने के लिए हार्ड ड्राइव एक अच्छा ऑप्शन होती है, जहां आप अपने प्राइवेट डेटा का सुरक्षित रख सतके हैं। यहा हार्ड ड्राइव पासवर्ड प्रोटेक्टेड होती है, मतलब कोई दूसरा आपकी हार्ड ड्राइव को इस्तेमाल नहीं कर सकता है। अमेजन पर कुछ शानदार हार्ड ड्राइव पर डील दी जा रही है, जहां से सस्ते में हार्ड ड्राइव को खरीदा जा सकता है.. इसमें USB 3.0 इंटरफ़ेस और 2.5 इंच का पोर्टेबल डिज़ाइन मिलता है। यह HDD Windows और Mac दोनों के लिए ऑटोमैटिक रिकग्निशन के साथ आता है और इसमें 3 साल की Rescue Data Recovery सर्विस शामिल है, जिससे आपक...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.