महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सीएमओ कार्यालय में डेटा क्वालिटी को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न ब्लॉकों के बीपीएम, बीसीपीएम व डेटा ऑपरेटर मौजूद रहे। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सभी कार्यक्रमों की रिपोर्टिंग पर विस्तृत चर्चा की गई। डीपीएम नीरज सिंह ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए डाटा की शुद्धता व समय पर रिपोर्टिंग के महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सभी ब्लॉकों के अधिकारियों व कर्मियों को निर्धारित मानकों के अनुरूप कार्य करने और किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचने के निर्देश दिए। बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार-विमर्श हुआ। इस दौरान एसीएमओ डॉ. राकेश कुमार, डिप्टी सीएमओ डॉ. केपी सिंह, डॉ वीर विक्रम, डॉ. नीरज लाल कन्नौजिया, संदीप पटेल, सूर्य प्रताप सिंह, लवली वर्मा, धर्मेंद्र गुप्ता, गनेश, संजीव कुमार, शक...