मेरठ, दिसम्बर 6 -- मेरठ। क्रिप्टोग्राफी तकनीक संवेदनशील जानकारी की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। एन्क्रिप्शन और डीक्रिप्शन की प्रक्रियाएं डेटा को अनधिकृत पहुंच और ईव्स-ड्रॉपिंग से सुरक्षित करती हैं। इससे वित्तीय लेनदेन, व्यक्तिगत संवाद और सरकारी सूचनाओं की गोपनीयता बनी रहती है। क्रिप्टोग्राफी डेटा की अखंडता, गोपनीयता और प्रमाणीकरण को बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है जो साइबर सुरक्षा के मूल तत्व हैं। क्वांटम कंप्यूटर से पैदा हुए भविष्य के साइबर खतरों का सामना करने को नई एन्क्रिप्शन तकनीकों का विकास जरूरी है। सीसीएसयू कैंपस के गणित विभाग में 'आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस फ्रंटियर्श: इनोवेशन्स इन फजी ऑप्टीमाइजेशन, साइबर सिक्योरिटी एंड सिम्युलेशन' विषय पर जारी वर्कशॉप में शुक्रवार को यह बात प्रो.अरविंद यादव ने कही। 'साइबर सुरक्षा में क्रिप...