रांची, अगस्त 5 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) के नाम पर चलाए जा रहे एक कथित फर्जीवाड़े में एक स्थानीय संस्था से 1.83 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। इस संबंध में रूनल सोसाइटी तुपुदाना संस्था की अध्यक्ष आदिति सिन्हा ने साइबर क्राइम ब्रांच में प्राथमिकी दर्ज कराई है। अध्यक्ष के अनुसार, घटना की शुरुआत 2 अप्रैल को हुई, जब रूनल सोसाइटी तुपुदाना को एक ईमेल प्राप्त हुआ। इसमें दावा किया गया कि एक डेटा एंट्री प्रोजेक्ट का मासिक बजट Rs.30 लाख है और संस्था को इसमें मुफ्त में 10 सीटें आवंटित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त सीटों के लिए Rs.11 सौ प्रति सीट की दर से भुगतान मांगा गया। यह ईमेल खुद को एनएसडीसी का प्रतिनिधि बताने वाले आलोक शर्मा द्वारा भेजा गया था। संस्था को विभिन्न चरणों में अलग-अलग नामों और पदों पर कार्यर...