सीवान, दिसम्बर 5 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के तरवारा मोड़ स्थित बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक कार्यालय द्वारा ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बैंक के वरिष्ठ प्रबंधकीय अधिकारियों के साथ चयनित ग्राहकों ने भाग लिया। कार्यक्रम में ग्राहक सेवा को और सुदृढ़ बनाने, ऋण प्रक्रिया को सरल व पारदर्शी करने तथा व्यवसाय विकास को गति देने पर विशेष जोर दिया गया। मुख्य अतिथि आशुतोष मिश्र ने कहा कि बैंकिंग क्षेत्र में डेटा आधारित निर्णय प्रणाली और डिजिटल प्रौद्योगिकी भविष्य की अनिवार्यता है। उन्होंने बताया कि ग्राहक अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बैंक निरंतर नई पहल कर रहा है। इस दौरान अंचल के लगभग 40 ग्राहकों को ऋण स्वीकृति-पत्र प्रदान किए गए। जिनमें एमएसएमई, कृषि और रिटेल क्षेत्रों के ग्राहक शामिल रहे। बैंक अधिकारियों ने बताया कि स्था...