नई दिल्ली, अगस्त 23 -- बॉलीवुड के दबंग सलमान खान के बारे में उनके अधिकतर को-एक्टर्स तारीफ करते नजर आए हैं। कईयों ने कहा है कि सेट पर मौजूद सभी कलाकारों को सहज महसूस करवाते हैं। वहीं कुछ एक्ट्रेसेज थी जिन्होंने सलमान का महिलाओं के प्रति व्यवहार और उनके पहनावे को लेकर उनकी सोच के बारे में बात की। पलक तिवारी के बाद अब उनकी फिल्म जय हो की हीरोइन डेजी शाह ने भी बताया है कि सलमान को औरतें ढके हुए कपड़ो में ही सुंदर लगती हैं।डेजी शाह की छोटी ड्रेस को ऐसे किया कवर Hauterrfly से बातचीत में डेजी शाह ने कहा कि सलमान फिल्म में लड़कियों को शो पीस की तरह दिखाए जाने के खिलाफ होते हैं। उन्होंने कहा, 'उनके (सलमान खान) के मुताबिक लड़कियों को जितना ढकोगे, उतनी ही ज्यादा सुंदर दिखेंगी'। डेजी शाह ने आगे फिल्म जय हो से जुड़ा एक किस्सा याद करते हुए कहा, "मुझे एक ड...