मुजफ्फरपुर, अप्रैल 7 -- मुजफ्फरपुर। विंध्याचल इंटरनेशनल स्कूल में स्टेट कराटे एसोसिएशन ऑफ बिहार और कराटे एसोसिएशन ऑफ मुजफ्फरपुर की तरफ से सोमवार को कराटे चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया। इसमें ईशान इशू ने 45 किलो वजन वर्ग के लड़कों में स्वर्ण पदक जीता। इस मौके पर घोषणा की गई कि जो भी बच्चे स्वर्ण पदक और रजत पदक प्राप्त करेंगे वे स्टेट चैंपियनशिप के लिए जाएंगे। स्टेट चैंपियनशिप 12 और 13 अप्रैल को पटना में आयोजित किया जाएगा। डेजावू स्कूल की निदेशिका गरिमा विशाल, निदेशक अभय नंदन, कराटे ट्रेनर प्रशांत, अप्रिता कौशल, माधुरिमा प्रभाकर ने शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...