मिर्जापुर, अक्टूबर 3 -- मिर्जापुर, संवाददाता। डीएम पवन कुमार गंगवार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संचारी रोग अभियान के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग और विभागीय अधिकारियों की बैठक में इस अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया गया। डीएम ने डीपीआरओ को निर्देशित करते हुए कहा कि संचारी रोग के चिन्हित संवेदनशील/अतिसंवेदनशील ग्रामों में निरोधात्मक कार्यवाही, एन्टीलार्वा का छिड़काव, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। नगरीय क्षेत्रों में सभी नगर पालिकाओें के अधिशासी अधिकारियों को कार्य योजना के अनुसार अभियान चलाने का निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरो, कार्यालयों व अन्य ऐसे स्थलों पर जहां साफ पानी काफी दिन तक इकट्ठा होता हो जैसे कूलर, गमला, छतो, घर के आस पास के गड्ढों आदि में ठहरे हुए पानी के पास एंटी लार्वा का छिड़काव करे ताकि डेंगू रोग से बचाव किया ...