वाराणसी, जनवरी 28 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। एंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया (ईएसआई) और आईएमएस बीएचयू के सहयोग से डेक्सा जांच एवं बॉडी कंपोजीशन वर्कशॉप का सोमवार को आयोजन हुआ। आईएमएस बीएचयू के निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने इसका शुभारंभ किया। आईएमएस के सीनेट हॉल में आयोजित वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने बोन मिनरल डेंसिटी (बीएमडी) आकलन तथा बॉडी कंपोजिशन विश्लेषण पर चर्चा किए। विशेषज्ञों ने कहा कि डेक्सा टेस्ट शरीर में कितना फैट है, पानी की मात्रा और हड्डियों की ताकत जैसी चीजों के बारे में पता चलेगा। इससे हड्डियों की मजबूती और घनत्व का पता लगाया जा सकता है। कार्यशाला की भूमिका एवं एंडोक्राइनोलॉजी विभाग के प्रो. एनके अग्रवाल ने प्रस्तुत की। हैदराबाद से आए डॉ. केवी एस. हरिकुमार, कोलकाता के प्रो. सतीनाथ मुखोपाध्याय, नई दिल्ली से डॉ. सप्तर्षि भट्टाचा...