जयपुर, अक्टूबर 1 -- राजस्थान में एक खांसी के सीरप को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। भरतपुर के बयाना और सीकर में जिस खांसी की दवा (डेक्सट्रोमेथॉरफन हाइड्रोब्रोमाइड सिरप) को पीने से बच्चों के बीमार होने और एक बच्चे की मौत होने का दावा किया जा रहा है, उस पर अब सरकार ने सख्ती दिखाई है। इस पूरे मामले पर राजस्थान मेडिकल सर्विस कॉरपोरेशन लिमिटेड (RMSCL) ने रिपोर्ट तैयार कर राज्य सरकार को सौंप दी है। जानकारी के अनुसार, वर्तमान में मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत यह खांसी की सीरप जयपुर की KAYSONS फार्मा कंपनी और इंदौर की Samkem फार्मा कंपनी द्वारा सप्लाई की जा रही थी। घटना के बाद RMSCL ने KAYSONS फार्मा के सभी बैचों के सैंपल जांच के लिए लैब भेज दिए हैं। जब तक इनकी रिपोर्ट नहीं आती, तब तक कंपनी की दवाइयों का वितरण सरकारी अस्पतालों में रोक दिय...