रांची, अक्टूबर 5 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो मध्य प्रदेश और राजस्थान में कफ सिरप से बच्चों की कथित मौत के बाद केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) ने छह राज्यों में दवा निर्माण इकाइयों की रिस्क-बेस्ड (जोखिम-आधारित) जांच शुरू कर दी है। वहीं झारखंड में उक्त कफ सिरप की होलसेल एवं रिटेल बिक्री पर रोक लगा दी गयी है। इस बाबत निर्देश जारी करते हुए संयुक्त निदेशक औषधि सुमंत कुमार तिवारी ने कहा कि मध्य प्रदेश एवं राजस्थान राज्यों में कुछ बच्चों की मृत्यु की घटनाएं रिपोर्ट हुई हैं, जिनके परिजनों ने आरोप लगाया है कि यह मृत्यु कोल्डरिफ सिरप एवं नेक्सट्रोस डीएस सिरप के सेवन से जुड़ी हो सकती है। कोल्डरिफ सिरप (बैच संख्या एसआर-13) का निर्माण स्रेशन फार्मास्यूटिकल्स, कांचीपुरम द्वारा किया गया है। इन घटनाओं की गंभीरता को देखते हुए, डेक्ट्रोमेथोर...