बिजनौर, जुलाई 31 -- केएस चिल्ड्रेन्स एकेडमी में इंटर हाउस बोर्ड डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में चारों हाउस - एयर, अर्थ, फायर और वॉटर - के आठ-आठ विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रत्येक हाउस को एक विशिष्ट और विचारोत्तेजक विषय दिया गया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान फायर हाउस ने प्राप्त किया। द्वितीय स्थान अर्थ हाउस को मिला। एयर हाउस के छात्रों ने प्रकृति की मधुर लय, हरियाली, पर्यावरण संतुलन और जीव-जंतुओं के सौंदर्य को सुंदर चित्रों और भावपूर्ण लेखों के माध्यम से दर्शाया। अर्थ हाउस के छात्रों ने स्वच्छता, हरित जीवनशैली, प्रदूषण नियंत्रण और सतत विकास जैसे मुद्दों पर जागरूकता फैलाने का प्रयास किया। इस प्रतियोगिता का मूल्यांकन विद्यालय के प्रधानाचार्य इंद्रपाल सिंह तथा गतिविधि प्रभारी मानसी अग्रवाल द्वारा किया। छात्रों की प्रस...