धनबाद, अगस्त 20 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि। धनबाद जिला डेकोरेशन एसोसिएशन जोड़ापोखर शाखा का चुनाव मंगलवार को फुसबंग्ला आशीर्वाद लॉज में गहमा गहमी के बीच सम्पन्न हुआ। जिसमे मुख्य चुनाव पर्यवेक्षक मंजीत सिंह,भरत भगत, चंदन सेन, समीर सरकार उपस्थित थे। कुल तीन पद के लिए 6 प्रत्यासी मैदान में थे। जिनके भाग्य का फैसला 81 मतदाताओं को करना था। चुनाव में कुल 78 मत पड़े। जिसमें अध्यक्ष के प्रत्याशी विजयी गौतम कुमार रंजन को 44 वोट जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रदीप मुखर्जी 33 वोट पड़े। एक वोट रद्द हुआ। वही सचिव का मुकाबला दिलचस्प रहा है। रमेश पाण्डेय एवम राजेंद्र बिग को 39-39 मत प्राप्त हुआ तो फिर लॉटरी के माध्यम से राजेंद्र बिग बिजयी रहे। कोषाध्यक्ष पद के उम्मीद्वार समसुद्दीन को 40 मत लेकर विजयी रहे। जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी मधुसूदन सेन को 38 मत मिला है। विज...