धनबाद, मई 26 -- सिंदरी। डेकोरेटर दिलीप महतो और भाजपा नेता गौरव वक्ष उर्फ लक्की सिंह के समर्थकों के बीच 16 मई को हुई मारपीट मामले में एक अन्य आरोपी कन्हैया सिंह को सिंदरी पुलिस ने धनबाद में गिरफ्तार कर लिया। सिंदरी थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि सोमवार को कन्हैया सिंह की मेडिकल जांच करवाई जाएगी। उसके बाद उसे जेल भेजा जाएगा। इसके पूर्व इस मारपीट की घटना में संलग्न विमल सिंह और सौरभ मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि शीघ्र ही अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...