लखनऊ, नवम्बर 18 -- मलिहाबाद के मुजासा गांव में डेकोरेटर विकास कुमार (20) की मौत से आक्रोशित परिवारीजनों ने हरदोई रोड पर मंगलवार दोपहर शव रखकर हंगामा किया। आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी न होने तक अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने युवती के पिता और भाई के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। इसके बाद पीड़ित परिवारीजनों ने हंगामा बंद कर शव अंतिम संस्कार के लिए ले गए। पाठकगंज निवासी रामगोपाल रावत का बेटा विकास रविवार को लापता हो गया था। उनका शव सोमवार को मुजासा गांव में रेलवे ट्रैक पर मिला था। उन्होंने माल इलाके में रहने वाली युवती के पिता और भाई पर हत्या का आरोप लगाया था। राम गोपाल के मुताबिक, रविवार को विकास स्टेज सजाने की बात कहकर घर से निकला था। तब से उस वह नहीं लौटा था। राम गोप...