साहिबगंज, जुलाई 10 -- साहिबगंज। नगर परिषद में स्वनिधि से समृद्धि एवं मैं भी डिजिटल अभियान को लेकर बुधवार को तीसरे दिन भी शिविर का आयोजन हुआ। डेएनयूएलएम की ओर से लगाये गया यह शिविर 12 जुलाई तक रोजाना चलेगा। शिविर में पीएम स्वनिधि योजना के तहत ऋण प्राप्त लाभुकों को सरकार के आठ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है। शिविर में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जन धन योजना, रूपये कार्ड एवं डिजिटल पेमेंट एग्रीगेटर, सोसियो इकोनामिक्स प्रोफाइलिंग ऑप बेनिफिसरी, प्रधानमंत्री श्रमयोगी मान-धन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना,जननी सुरक्षा योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड आदि का लाभ जरुरत मंदों को दिया जा रहा है। तीन दिनों के दौरान करीब 85 स्ट्रीट वेंडर ने विभिन्न योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन...