नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- अधिकांश लोग दांत दर्द या किसी परेशानी के समय ही दंत चिकित्सक के पास जाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि डॉक्टर के पास जाने से पहले की गई कुछ छोटी-सी गलतियां जांच और इलाज दोनों को प्रभावित कर सकती हैं? दंत चिकित्सकों के अनुसार, सही तैयारी न केवल इलाज को आसान बनाती है बल्कि सही निदान में भी मदद करती है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल,(वैशाली) के डेंटिस्ट डॉ. निशांत त्यागी कहते हैं कि डेंटिस्ट के पास जाने की तैयारी सिर्फ दांत साफ करने तक सीमित नहीं है, बल्कि सही जानकारी और सही आदतों के साथ जाना ही आपके इलाज को सफल और दर्द रहित बनाता है। डॉक्टरों की सलाह मानकर और इन छोटी बातों का ध्यान रखकर आप न केवल बेहतर इलाज पा सकते हैं, बल्कि अपने दांतों और मसूड़ों को लंबे समय तक स्वस्थ भी रख सकते हैं।1. दर्द निवारक दवाएं खुद से न...