लखनऊ, जून 23 -- लखनऊ, संवाददाता। विन्रमखंड स्थित लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास बाइक सवार बदमाशों ने शिक्षिका से चेन लूट ली। वारदात के वक्त शिक्षिका बेटे के साथ डॉक्टर के क्लीनिक से वापस आ रही थी। पीड़िता ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है। चिनहट सराय शेख निवासी सरोज लता सिंह एनडब्लूपी इंटर कॉलेज में शिक्षिका है। शुक्रवार शाम सरोज बेटे के साथ डेंटिस्ट के क्लीनिक गई थी। रात करीब 8.45 पर वह बेटे के साथ स्कूटी से घर लौट रही थी। मां-बेटा विन्रमखंड लखनऊ पब्लिक स्कूल के पास पहुंची थी। तभी काली पल्सर सवार बदमाश आ धमके। जिन्होंने झपट्टा मार कर चेन खींच ली। बदमाशों के कारण सरोज लता की स्कूटी भी अनियंत्रित हो गई थी। जिसे बेटे ने किसी तरह से संभाला। इंस्पेक्टर विभूतिखंड सुनील कुमार सिंह ने बताया कि सरोज की तहरीर पर लूट का मुकदमा दर्ज किया गया ह...