गाज़ियाबाद, अप्रैल 8 -- ट्रांस हिंडन। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने इलाज में लापरवाही के आरोप में डेंटिस्ट को गिरफ्तार किया है। युवती की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोप है कि डेंटिस्ट ने उनकी जीभ व गटे पर कट मार दिए। इस कारण वह कई दिन बोल नहीं पाईं। बाद में दूसरे क्लीनिक पहुंचीं, जहां दांत निकालना पड़ा। शालीमार गार्डन एक्सटेंशन दो में रहने वाली शिल्पी पांडे निजी कंपनी में एग्जेक्यूटिव हैं। उन्होंने बताया कि 21 फरवरी को उनके एक दांत में दर्द हुआ। वह घर के पास ही डॉ. उज्जवल कर्णवाल के क्लीनिक पर गईं। डेंटिस्ट ने दांत निकालने के लिए कहा। वह बोलीं कि सिर्फ दवा दे दो क्योंकि दांत में पहली बार ही दर्द हुआ है। आरोप है कि डेंटिस्ट ने दांत निकालना जरूरी बताया और प्रक्रिया शुरू कर दी। तीन बार उन्हें एनस्थीसिया दि...