लखनऊ, जून 9 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने डेंटल हाईजिनिस्ट के 288 पदों पर भर्ती के लिए हुई लिखित परीक्षा का परिणाम और कटऑफ सोमवार को जारी कर दिया है। इसके लिए 390 अभ्यर्थियों को पात्र पाया गया है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से सोमवार को इसकी सूचना जारी की गई। आयोग की वेबसाइट https://upsssc.gov.in पर इसे देखा जा सकता है। आयोग की ओर से कहा गया है कि इसे अंतिम चयन परिणाम नहीं माना जाएगा। यह केवल अर्हता व अभिलेख परीक्षण के लिए है। आरक्षित वर्ग का अटऑफ अंक 3.25, अनुसूचित जाति 00.75, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर अभ्यर्थियों का 3.25 है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...