गाज़ियाबाद, जून 23 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर 17 बी स्थित श्रीरामकृष्ण धर्मार्थ औषधालय में सोमवार से चैरिटेबल डेंटल क्लिनिक शुरू हुआ। इस क्लिनिक में लोगों की दांत संबंधी समस्याओं की निशुल्क जांच की जाएगी। श्रीरामकृष्ण धर्मार्थ औषधालय में ही क्लीनिक की शुरुआत की गई। पंडित जयप्रकाश शर्मा याज्ञिक ने कहा कि इससे लोगों को फायदा मिलेगा। पंडित सत्य प्रकाश शर्मा ने बताया कि समाज में निस्वार्थ सेवा भाव को बढ़ावा देने और कमजोर वर्ग को दंत चिकित्सा जैसी बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं निशुल्क उपलब्ध कराने के उद्देश्य से इस क्लीनिक की स्थापना की गई है। डॉ. हरिओम शर्मा, डॉ. बीके शर्मा, बीडी शर्मा, विजय कुमार मिश्रा व अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...