बिहारशरीफ, अप्रैल 27 -- रहुई, निज संवाददाता।स्थानीय डेंटल कॉलेज सह अस्पताल के प्राचार्य डॉ. विकास वैभव ने अस्पताल में तैनात एक्स-रे टेक्निशियन सुभाष कुमार से शोकॉज किया है। उन्होंने बताया कि शोकॉज का जवाब मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। प्राचार्य ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि टेक्निशियन द्वारा मीडियाकर्मियों से अभद्र व्यवहार करना निंदनीय है। बता दें कि शुक्रवार को अस्पताल में चल रहे ओपीडी में समाचार संकलन करने के दौरान एक्स-रे टेक्निशियन व एक अन्य कर्मी ने मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार करते हुए मोबाइल छीनने का प्रयास किया था। वह हाथापाई करने पर उतारु हो गया था। मरीजों व उनके परिजनों ने बीचबचाव कर मामला शांत करवाया था। मामले की सूचना डीएम शशांक शुभंकर को भी दी गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...