हजारीबाग, मई 29 -- हजारीबाग, प्रतिनिधि । झारखंड के अग्रणी दंत चिकित्सा संस्थान हजारीबाग कॉलेज ऑफ डेंटल साइंस एंड हॉस्पिटल में मंगलवार को अत्याधुनिक कैड/कैम कंप्यूटर एडेड डिजाइन/कंप्यूटर एडेड मैन्युफैक्चरिंग प्रयोगशाला का उद्घाटन किया गया। नवीनतम तकनीक और सॉफ्टवेयर से सुसज्जित इस प्रयोगशाला का उद्देश्य छात्रों को दंत पुनर्स्थापन और कृत्रिम अंग के डिजाइन और निर्माण में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करेगा। उद्घाटन समारोह में हजारीबाग डेंटल काॅलेज के सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास, प्राचार्य डॉ के श्री कृष्ण, उप प्राचार्य डॉ अंकुर भार्गव, प्रोफेसर डॉ सौवीर पांडे, रीडर डॉ दया शंकर और सभी विभागों के एचओडी और संकायों सहित सम्मानित अतिथियों ने भाग लिया। सचिव डॉ प्रवीण श्रीनिवास ने औपचारिक रूप से फीता काटकर लैब का उद्घाटन किया। जिससे एचसीडीएसएच में दंत चिकित्...