रांची, सितम्बर 21 -- रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो डेंटल इंस्टीट्यूट, रिम्स के प्राचार्य (प्रभारी) डॉ. एमबी जयप्रकाश के खिलाफ बीडीएस छात्रों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच विभागीय कमेटी करेगी। डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की अनुशंसा पर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रभारी प्राचार्य पर लगे आरोपों की जांच करायी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव विद्यानंद शर्मा ने जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी में विभागीय उप सचिव रंजीत लोहरा, अध्यक्ष एवं अवर सचिव धीरंजन प्रसाद शर्मा सदस्य बनाए गए हैं। अपर सचिव ने कहा है कि जांच समिति मामले की यथाशीघ्र जांच कर जांच प्रतिवेदन विभाग को समर्पित करेगी। प्रभारी प्राचार्य डॉ. एमबी जयप्रकाश के संबंध में संस्थान के बीडीएस छात्रों ने डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया को शिकायत करते हुए कई आरोप लगाए थे। जिसके बाद डे...