सोनभद्र, सितम्बर 9 -- बभनी, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय असनहर प्रथम पर मंगलवार को डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। इस दौरान बच्चों को दांतों की साफ-सफाई के प्रति जागरूक किया गया। प्राथमिक विद्यालय असनहर प्रथम में हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट की तरफ से डेंटल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप 140 छात्र-छात्राओं को दांतों की सफाई के बारे में जानकारी दी गई। चिकित्सक डा. आकिफ जावेद ने बच्चों से दांतों की सफाई के बारे जानकारी ली। बाद में दांत साफ करने के नियम और समय की जानकारी दिया। इस दौरान बच्चों को पेस्ट और साबुन वितरण किया गया। इस मौके पर हिंडालको ग्रामीण विकास विभाग के डाक्टर आकिफ जावेद, ओपी सिंह, विजय कुमार, मुख्य ब्लाक संयोजक लालकेश कुशवाहा, सहायक अध्यापक आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...