कानपुर, मई 17 -- कानपुर। वरिष्ठ संवाददाता हेयर ट्रांसप्लांट करने से दो की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा है। डेंटल क्लीनिक के बहाने हेयर ट्रांसप्लांट करने वालों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी है। पूरे जिले में लाखों-करोड़ों के वारे-न्यारे करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर इनकी पहचान होगी। अभियान के सफल संचालन के लिए अलग-अलग टीमों का गठन होगा। सीएमओ डॉ हरिदत्त नेमी के अनुसार, हेयर ट्रांसप्लांट कराने वालों की मौत के बाद कई जानकारियां मिली हैं। इनका सत्यापन करने के लिए अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। अभियान के दौरान डेंटल क्लीनिक संचालकों के दस्तावेजों की जांच होगी।हेयर ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी प्लास्टिक सर्जरी व एमडी स्किन एंड बीडी की डिग्री बेहद जरूरी है। यह देखा जाएगा कि इनके पास ये डिग्री हैं या नहीं। अगर धांधली पकड़ी गई तो विभागीय कड़ी...