मथुरा, दिसम्बर 19 -- दंत चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्टता, नेतृत्व और नवाचार को बढ़ावा देने को प्रतिबद्ध पियरे फॉचर्ड अकादमी (इंडिया सेक्शन) के 39वें वार्षिक दीक्षांत समारोह में केडी डेंटल कॉलेज को अकादमिक उत्कृष्टता पुरस्कार के साथ संस्थान के सात प्रतिनिधियों को फैलोशिप प्रदान की गई। नई दिल्ली के होटल ली मेरिडियन में आयोजित वार्षिक दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पियरे फॉचर्ड अकादमी के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. गाबी कास्पो ने केडी डेंटल कॉलेज मथुरा को उसकी निरंतर प्रतिबद्धता और अनुकरणीय योगदान तथा कई शैक्षणिक एवं व्यावसायिक कार्यक्रमों के सफल संचालन के लिए न केवल मुक्तकंठ से प्रशंसा की बल्कि संस्थान प्रमुख डॉ. मनेष लाहौरी को पियरे फॉचर्ड अकादमी की तरफ से हार्दिक प्रशंसा पत्र और मान्यता पुरस्कार से सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ...