पीलीभीत, दिसम्बर 1 -- पूरनपुर। एक कार मिस्त्री ने पड़ोसी डेंटर के साथ मारपीट की जिससे वह घायल हो गया। पुलिस ने कार मिस्त्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। नगर के मोहल्ला खानकाह के रहने वाले जैनुद्दीन पुत्र कमालुद्दीन की खुटार हाईवे पर डेटिंग की दुकान है। शनिवार को उनकी दुकान पर कार सही कराने के दौरान पड़ोसी कार मैकेनिक आरिफ उर्फ मुन्ना ने चार पांच लोगों के साथ गाली गलौज करते हुए जैनुद्दीन की पिटाई लगा दी। पिटाई से इनका हाथ टूट गया। कार मैकेनिक ने उसे जान से मारने की धमकी दी। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। जैनुद्दीन की शिकायत पर पुलिस ने कार मैकेनिक आरिफ उर्फ मुन्ना के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...