मुंगेर, जुलाई 20 -- मुंगेर, निज प्रतिनिधि। जिले के निचले इलाकों में गंगा नदी का पानी लगातार फैल रहा है। जिससे निचले इलाकों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। जिले में गंगा का वार्निंग लेवल 38.33 मीटर है, जबकि शनिवार की दोपहर गंगा का जलस्तर 38.16मीटर पर पहुंच चुका था। गंगा अब महज 17 सेंटीमीटर डेंजर लेवल से नीचे है। प्रति घंटे एक सेंटीमीटर की रफ्तार से जलस्तर में वृद्धि हो रही है। जबकि डेंजर लेवल 39.33 मीटर है। गंगा नदी से सटे निचले इलाकों में बाढ़ का पानी लगातार तेजी से फैलना जारी है। अभी सबसे ज्यादा परेशानी मवेशियों के चारा को लेकर हो रही है। गंगा नदी के रौद्र रुप को देखते हुए तटवर्ती इलाकों के लोग अपनी जानमाल की रक्षा को लेकर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायान करने की तैयारी में हैं। लोगों को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने के लिये आपदा प्रबंधन की ओर से 84 ...