देवरिया, अगस्त 7 -- बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम शारदा और गिरिजा बैराज से पानी छोड़ने तथा मैदानी इलाकों में कई दिनों से हो रही तेज बारिश के चलते नदियां उफना गई है। सरयू ने इस सीजन में पहली बार खतरे का निशान पार कर लिया है। राप्ती के जलस्तर में भी बढ़ोत्तरी दिख रही है। सरयू का रुख देख तटवर्ती गावों के लोग सहम गए है। प्रशासन ने बाढ़ चौकियों को एलर्ट कर दिया है। बरहज में थाना घाट पर बने मापक पर बुधवार को शाम पांच बजे सरयू का जलस्तर 66.75 मीटर दर्ज किया गया जो खतरे के निशान से 25 सेमीं अधिक है। जलस्तर में वृद्धि होने से सरयू का पानी घाट की सीढ़ियों के ऊपर बहने लगा है। अफसरों के मुताबिक स्थिति नियंत्रण में है, लेकिन नदियों के बढ़ने की स्पीड से तटवर्ती गांवों के लोग सहम गए हैं। सरयू का पानी दियारा में कुछ स्थानों पर नदी से बाहर निकल कर मैदानी इल...