बदायूं, जुलाई 17 -- कछला में कासगंज साइट के दक्षिणी गंगा घाट को गहराई के कारण डेंजर जोन घोषित किए जाने पर विधायक हरीश शाक्य ने कछला पहुंचकर मौके का निरीक्षण किया। दुकानदारों की समस्याओं को सुनकर समाधान करने का भरोसा दिया। कछला गंगा के दक्षिणी घाट पर अधिक गहराई के चलते हाथरस का एक कांवडिया के तीन दिन पहले डूबने के बाद प्रशासन ने बैरिकेडिंग कर स्नान पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। दुकानदारों ने विधायक को ज्ञापन देकर स्नान पर रोक हटाने की मांग की है। विधायक ने गंगा घाट के दुकानदारों और नाविकों से बात कर समझाने का प्रयास किया। विधायक ने कहा गंगा के दक्षिणी घाट पर जहां अधिक गहराई है वहां पर कांवड़िया श्रद्धालु स्नान करने से बचें। विधायक ने का जहां अधिक गहराई है उसी जगह बैरिकेडिंग कर दी जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...