सीवान, मई 16 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। मच्छर के काटने से होने वाले रोगों में डेंगू बेहद खतरनाक बीमारी है। इस घातक रोग की वजह से रोगियों की मौत भी हो सकती है। हालांकि, डेंगू के सबसे अधिक मामले बारिश के दिनों में सामने आते हैं। इस समय डेंगू से बचाव को लेकर ज्यादा एहतियात बरतने की जरूरत होती है। इस उद्देश्यों को पूरा करने के लिए डेंगू के प्रति सामुदायिक स्तर पर जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रत्येक वर्ष 16 मई को राष्ट्रीय स्तर पर डेंगू दिवस मनाया जाता है। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विभिन्न स्थानों पर आयोजनों के माध्यम से लोगों को इस बीमारी से बचाव से संबंधित उपायों के प्रति जागरूक किया जाता है। सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि डेंगू का लार्वा मुख्य रूप से जमे हुए साफ पानी में पैदा होता है। लेकिन मानसून के शुरू होते ही लोगों को डेंग...