फर्रुखाबाद कन्नौज, नवम्बर 6 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। शिक्षक नेता राजेश कुमार यादव के पुत्र मयंक यादव की डेंगू से हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राजकिशोर शुक्ला ने बताया कि ब्लाक नवाबगंज के अध्यक्ष राजेश कुमार यादव के पुत्र को डेंगू हो गया था। कानपुर में उन्हें इलाज के लिए भेजा गया था। जहां पर उनकी हालत बिगड़ गयी और मौत हो गयी। शिक्षक नेता के पुत्र के निधन पर खंड शिक्षाधिकारी ओमप्रकाश पाल समेत बड़ी संख्या मेें लोग ढाईघाट पर अंतिम संस्कार में पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...