गोरखपुर, सितम्बर 27 -- गोरखपुर। नगर निगम एवं स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त प्रयास से साथ लड़ेंगे डेंगू से अभियान शुक्रवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज से शुरू हुआ। बीआरडी के प्राचार्य डॉ. रामकुमार जायसवाल और नेहरू चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. बी. एन. शुक्ला ने 05 बड़ी एवं 45 छोटी फॉगिंग मशीनों को झंडी दिखाकर इसका शुभारंभ किया। अभियान के तहत एंटीलार्वा छिड़काव, स्रोत नियंत्रण (सोर्स रिडक्शन) और नियमित फॉगिंग के माध्यम से मच्छरों के प्रजनन पर रोक लगाई जाएगी, जिससे डेंगू जैसी बीमारियों के प्रसार को रोका जा सके। इस दौरान स्थानीय पार्षद चंदू पासवान, बरकत अली, नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ विनय पाण्डेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार, डॉ वी के श्रीवास्तव, ज़ोनल स्वास्थ्य अधिकारी अखिलेश श्रीवास्तव, नगर निगम के सैनेट्री इंस्पेक्टर राम व...