शामली, नवम्बर 18 -- कस्बे के कुरैशियान मोहल्ले में डेंगू से ग्रसित 50 वर्षीय बुजुर्ग राशिद की मौत की खबर प्रकाशित होने के बाद स्वास्थ्य विभाग जागा और मलेरिया विभाग के साथ कैम्प कर 42 लोगों के दवाई देकर डेंगू संबंधी तीन टेस्ट किए गये और 150 घरों का मोहल्ले में आशाओं के साथ मिलकर सर्वे किया गया। साथ मोहल्लावासियों को स्वास्थ्य शिक्षा दी गई। इसके अलावा पूरे मोहल्ले में छिड़काव कराया गया। चौसाना के कुरेशियान मोहल्ले में बीते दिवस एक 50 वर्षीय बुजुर्ग की डेंगू के कारण उपचार के दौरान मौत हो गई थी। जिसकी खबर प्रकाशित हुई तो स्वास्थ्य विभाग की नींद टूटी। प्रभारी चिकित्सक डॉ तरूण के निर्देशन में पीएचसी प्रभारी डा. अशोक सैनी, जिला मलेरिया अधिकारी सुरेंद्र सिंह, डीबीडी कसंलटेट, राजेश कुमारी व मलेरिया निरीक्षक रवि धवन आदि की टीम मोहल्ले में पहुंची और...