संभल, नवम्बर 5 -- संभल। जनपद में इस समय डेंगू का प्रकोप तेजी से फैल रहा है। जिससे जिलेभर में कई लोगों की मौत हो चुकी है। उसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग नहीं जागा है। जिसकी वजह से लोगों में दिन प्रतिदिन आक्रोश पनप रहा है। संभल शहर में मासूम की मौत के तीन दिन बाद भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से कैंप नहीं लगाया गया है। जबकि मोहल्ले में कई लोग बुखार से पीड़ित हैं। शहर के मोहल्ला कोटपूर्वी पटवा गली में फैले डेंगू के प्रकोप ने रविवार की सुबह दो वर्षीय मासूम नव्या जोशी की जान ले ली। नव्या पिछले पांच दिनों से तेज बुखार से पीड़ित थी। परिजनों ने पहले मोहल्ले के ही एक झोलाछाप चिकित्सक से इलाज कराया, लेकिन जब हालत में सुधार नहीं हुआ तो उसे शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां मासूम की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। मासूम की मौत से परिवार में कोहरा...