संभल, नवम्बर 7 -- संभल। शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी स्थित पटवा गली में चार दिन पूर्व दो वर्षीय मासूम की डेंगू से मौत के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया था। मोहल्ले में पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में लोग बुखार की चपेट में हैं। स्थानीय लोगों द्वारा लगातार स्वास्थ्य शिविर की मांग के बाद आखिरकार गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। जहां टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की और मरीजों को दवाई वितरित की। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गुरुवार को पटवा गली में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। कैंप में कुल 152 लोगों की जांच की गई। इनमें से 81 लोगों को बुखार, 25 को खांसी-जुखाम, 27 को खुजली, 8 को डायबिटीज, और 11 लोगों को शरीर में दर्द की शिकायत थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इनमें से 53 मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर डेंग...