शामली, नवम्बर 17 -- चौसाना में डेंगू का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इसी क्रम में 50 वर्षीय राशिद पुत्र खुर्शीद की डेंगू से मौत हो गई। करीब 15 दिन पहले राशिद की रिपोर्ट में डेंगू की पुष्टि हुई थी। जबकि, चिकित्सा विभाग डेगूं की पुष्टि से इनकार कर रहा है। परिजनों के अनुसार, चौसाना निवासी 50 वर्षीय राशिद को करीब 15 दिन पूर्व डेंगू की पुष्टि हुई थी। इसके चलते उनका इलाज करनाल के कल्पना चावला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां कई दिनों तक इलाज चलता रहा। बाद में तबीयत और बिगड़ने पर परिजन उन्हें एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले गए, डॉक्टरों के प्रयासों के बावजूद मंगलवार देर शाम उपचार के दौरान ही उनकी मौत हो गई। परिवार के सदस्य मुबारिक अली ने बताया कि पूरा परिवार डेंगू की चपेट में था, हालांकि, अब सभी की हालत सामान्य है, लेकिन एक सदस्य राशिद की जान नहीं बच पाई।...