चतरा, मई 16 -- प्रतापपुर, निज प्रतिनिधि। शुक्रवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मल्टी-पर्पस वर्कर (एमपीडब्ल्यू) चंद्रशेखर शर्मा द्वारा स्थानीय विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को डेंगू रोग की रोकथाम एवं बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्लस टू उच्च विद्यालय प्रतापपुर, मध्य विद्यालय प्रतापपुर,कन्या मध्य विद्यालय प्रतापपुर तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय गोमें में विशेष जागरूकता सत्र आयोजित किया गया, जिसमें शर्मा ने विद्यार्थियों को डेंगू मच्छर की उत्पत्ति, उसके लक्षणों एवं सावधानियों के विषय में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि डेंगू एडीज मच्छर के काटने से फैलता है, जो साफ पानी में पनपता है। ऐसे में घर एवं आसपास की साफ-सफाई अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने बच्चों को बताया कि कूलर...