हरिद्वार, सितम्बर 13 -- हरिद्वार,संवाददाता। डेंगू से लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म को माध्यम बनाया है। विभाग की ओर से 1 मिनट 7 सेकंड का एक जागरूकता वीडियो जारी किया गया है। वीडियो में डेंगू के मच्छर का कार्टून स्वरूप एक काल्पनिक चरित्र के रूप में दिखाया गया है, जो लोगों को डेंगू के मच्छर पैदा होने के कारणों के बारे में जानकारी दे रहा है। इसमें साफ तौर पर बताया गया है कि घर और आसपास जमा हुआ पानी डेंगू के मच्छरों की पैदाइश का मुख्य कारण है। स्वास्थ्य विभाग ने अपील की है कि लोग अपने आसपास रखे पुराने टायर, फ्रिज की ट्रे, कूलर और अन्य स्थानों पर जमा पानी को नियमित रूप से साफ करें। विभाग का कहना है कि थोड़ी सी सावधानी अपनाकर डेंगू के खतरों से बचा जा सकता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...