रिषिकेष, जुलाई 4 -- शहर को डेंगू मुक्त बनाने की मुहिम शुरू करते हुए एम्स ऋषिकेश ने नगर निगम और लांयस क्लब रॉयल के सहयोग से सेवन प्लस वन अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम के दौरान विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा डेंगू से बचाव के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी गयी। डेंगू के खात्मे और आम लोगों के इससे बचाव के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आईएसबीटी परिसर में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। लायंस क्लब ऋषिकेश के संचालन में आहूत इस कार्यक्रम के दौरान मेयर शंभू पासवान ने शहर को डेंगू मुक्त बनाने के लिए अभियान के संचालन हेतु नगर निगम की ओर से व्यापक सहयोग और समर्थन देने की बात कही। लांयस क्लब रॉयल के अध्यक्ष पंकज चंदानी द्वारा अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण भागीदारी निभाने की बात कही गयी। एम्स ऋषिकेश के सीएफएम विभाग के एडिशनल प्रोफेसर और अभिया...