रुद्रपुर, मई 5 -- रुद्रपुर, संवाददाता। जिले में डेंगू पर प्रभावी नियंत्रण के लिए सीधे लार्वा पर वार कर मच्छरों की उत्पत्ति रोकने के निर्देश सीडीओ मनीष कुमार ने दिए। सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में डेंगू नियंत्रण को लेकर आयोजित अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक में उन्होंने विभिन्न विभागों को आपसी समन्वय से कार्रवाई करने को कहा। सीडीओ ने स्वास्थ्य, पंचायतीराज, शहरी विकास और शिक्षा विभाग को नालों की सफाई, फॉगिंग, दवाओं के छिड़काव और स्वच्छता अभियान पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में प्रतिदिन प्रार्थना सभा के दौरान डेंगू के लक्षण, कारण व रोकथाम के बारे में बच्चों को बताया जाए। बच्चों को फुलबाजू कपड़े पहनकर स्कूल आने के निर्देश दिए जाएं। नगर निगम, नगर पालिका और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को भी डेंगू के प्रति...