गुड़गांव, मई 17 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय डेंगू दिवस के अवसर पर जिला स्तर पर शुक्रवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता सीएमओ डॉ. अलका सिंह ने की। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले में डेंगू की रोकथाम एवं जन-जागरूकता को बढ़ावा देना था। कार्यक्रम में डिप्टी सीएमओ डॉ विकास स्वामी ने सभी एमपीएच एसमेल, एमपीएच डब्लु मेल और मलेरिया एलटी को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर डेंगू से बचाव बारे जानकारी दी। डॉ अलका सिंह ने कहा कि जिले में डेंगू से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा चुके हैं। स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे अपने घरों व आसपास के क्षेत्रों में पानी इकट्ठा न होने दें और हर सप्ताह शुष्क दिवस मनाकर मच्छर-जनित बीमारियों से बचाव करें। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह सु...